बीदासर में किया सीसी सड़क व हाई मास्क लाइट का लोकार्पण
चूरू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आपदा व प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने शनिवार को बीदासर के वार्ड 17 के सामुदायिक भवन चौक में 18 लाख रुपये की लागत से बनी सीसी सडक व हाई मास्क लाईट का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने यहां लोगों से संवाद किया और उनके अभाव अभियोग सुने। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि बीदासर बहुत सुन्दर शहर है, इस कस्बे को स्वच्छता सर्वेक्षण में हमें अव्वल बनाना है। उन्होंने कहा कि नगरपालिका कस्बे में ऎसा कार्य करे कि यह स्वच्छता सर्वेक्षण में टाॅप 10 की लिस्ट में रहे। उन्होंने कहा कि बीदासर नगर पालिका क्षेत्र में विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है तथा मुख्यमंत्री अपने द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा का पूरा कर रहे हैं। समाज के प्रत्येक तबके के उत्थान को ध्यान में रखकर योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और उसका भरपूर लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बीदासर में समाज कल्याण छात्रावास के लिए जमीन का चयन कर लिया गया है, शीघ्र ही छात्रावास भवन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष खालिद बाल्की ने बीदासर में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि भविष्य में भी कस्बे में विकास के लिए सबको साथ लेकर समुचित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शहर के विकास के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना की। समारोह मेें गणेश ढाका, राधेश्याम अग्रवाल, मेघराज सांखला, जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष जवाहर सिंह राठौड़, धमेन्द्र कीलका, विद्याधर बेनीवाल, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, नेमाराम जाखड़, उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा, तहसीलदार अम्मीलाल यादव, अधिशाषी अधिकारी प्रकाश चन्द खीचड़, सामाजिक न्याय अधिकारी राजेन्द्र स्वामी, पार्षद धर्मचन्द लोहिया, लियाकत कुरैशी, सलीम बल्खी, रामपाल पाण्डिया, कटार सिंह जाखड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि व नागरिकगण उपस्थित थे सामाजिक न्याय मंत्री ने शनिवार को छापर में भामाशाह निर्मित सड़क का लोकार्पण भी किया।