बजट 2022 में घोषणा पर
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] बजट 2022 में दांता 70 सालों बाद फिर बनी नगरपालिका अब दांतारामगढ़ तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा तीन नगरपालिका हुई । दांता सन् 1952 में नगरपालिका बनी थी फिर सन् 1961 में दांता पंचायत बन गई थी । बजट में बुधवार को पुनः दांता को नगरपालिका बनाया गया है। दांता नगरपालिका के प्रथम नगरपालिका अध्यक्ष मूलचंद छाबड़ा बने थे व दुसरे नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश वैद्य बने थे। दांता की सरपंच विमला देवी अब दांता की प्रथम महिला नगरपालिका अध्यक्ष बन गई हैं। दांता को नगरपालिका बनाने के लिए कई सालों से मांग की जा रही थी जो बुधवार को बजट 2022 में पुरी होने पर दांता कस्बे वासियों ने मुख्यमंत्री व दांतारामगढ़ विधायक विरेंद्र सिंह का आभार जताया। पवन कुमार शर्मा अध्यक्ष कपड़ा व्यापार मण्डल दांता का कहना था कि राजस्थान के मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत के द्वारा बहुत ही शानदार बजट पेश क़िया गया, बजट मे दांता ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने की घोषणा की गई जिसकी काफी समय से मांग थी साथ ही दांतारामगढ़ मे सीएओ ऑफिस एवं जीणमाताजी मे पुलिस थाना खोला गया । आज का बजट आमजन के लिए था । निशान्त जैन युवा उद्यमी एवं समाजसेवी दांता का कहना था कि जननायक का सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की दिशा में ऐतिहासिक बजट युवा, किसान ,महिला, सरकारी कर्मचारी ,ग़रीब , मजदूर सभी के हितों का ध्यान रखते हुए।एवम दांतारामगढ़ के लोकप्रिय विधायक के काम किया है काम करेंगे के स्लोगन के तहत दांता को नगरपालिका जीणमाता जी को पुलिस थाना और दांतारामगढ़ को डिप्टी ऑफिस का प्रस्ताव बजट मैं लिया गया है ।