गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए बहुत ही शानदार बजट – मुकुंद तिवाड़ी कांग्रेस नेता सीकर
सीकर जिले के लोगो को निराशा – सांवरमल मुवाल सीकर व्यापार महासंघ मंत्री
सीकर, सीकर जिले से आज पेश किये गए बजट को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियाए सामने आ रही है। मुकुंद तिवाड़ी कांग्रेस नेता सीकर के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट 2022 बहुत ही शानदार बजट है। 1 जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पहले की तरह पेंशन की घोषणा उपयोगी साबित होगी। जल जीवन मिशन में 13 हजार 921 करोड रुपए की स्वीकृति की है। जिससे हर घर को पानी मिलेगा। नरेगा में 121 दिन का रोजगार देने एवं एक लाख की भर्ती होने से बेरोजगारों को इसका लाभ मिलेगा। खाद्य सुरक्षा में 10 लाख के नाम जोड़ने से प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। खेती के लिए अलग से बजट पेश किया गया है जो पूरे हिंदुस्तान में मिसाल बनेगा और किसानों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बिमा योजना के अन्तर्गत 5 लाख तथा चिरंजीवी योजना में अब 5 लाख की बजाय 10 लाख रूपये तक के इलाज की घोषणा गरीबों के लिए बेहतर साबित होगी। राजस्थान की सभी सैकेंडरी स्कूलों को सीनियर सैकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत करने की घोषणा बेहतरीन है। कुल मिलाकर यह बजट गरीबों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। वही सांवरमल मुवाल सीकर व्यापार महासंघ मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपना चौथा बजट पेश किया बजट पेश होने के साथ ही सीकर जिले में कई मांगों को लेकर इंतजार कर रहे लोगों को निराशा हाथ लगी सीकर व्यापार महासंघ के मंत्री सांवरमल मुवाल ने बताया काफी लंबे समय से सीकर में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान थे लेकिन इसके बावजूद भी बजट में उन्हें फोरलेन की घोषणा का इंतजार था जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नहीं की। इसके साथ ही सीकर में मिनी सचिवालय को लेकर भी काफी लंबे समय से मांग की जा रही है लेकिन वह मांग भी आज के बजट के साथ ही निराशा पूर्ण तरीके से खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि सीकर को संभाग बनाने के लिए भी लंबे समय से सभी लोग संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी बजट के अंदर सीकर को संभाग नहीं बनाया गया। ऐसे में इस बजट में सीकर के लिए कुछ खास घोषणा नहीं हुई जिसके कारण सीकर वासियों में काफी निराशा है।