ताजा खबरशिक्षासीकर

विज्ञान महाविद्यालय में रिक्त सीटों पर प्रवेश एवं फीस जमा करने की तिथि बढ़ाई

बी.एससी. पार्ट प्रथम वर्ष में

सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरन्जन कुमार बावलीया ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2022-23 के लिए बी.एससी. पार्ट प्रथम वर्ष में श्रेणीवार रिक्त सीटों के अन्तर्गत महाविद्यालय में गणित वर्ग में अनुसूचित जनजाति की 48 एवं जीव विज्ञान वर्ग में 17 सीटें रिक्त हैं। इन रिक्त सिटों पर ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि 07 सितम्बर एवं अंतिम तिथि 13 सितम्बर है तथा आवेदन प्राप्त पत्रों के ऑनलाईन सत्यान की अंतिम तिथि 14 सितम्बर हैं। साथ ही साथ इन सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची के प्रकाशन की तिथि 16 सितम्बर मूल दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पोस्टिंग की अंतिम तिथि 23 सितम्बर एवं शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर है। प्रवेशित विद्यार्थियों की सूची के प्रकाशन की तिथि 28 सितम्बर है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी उक्तानुसार आवेदन करें। स्नातक द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर (उत्तराद्र्ध) कक्षाओं में ऑनलाईन प्रवेश नवीनीकरण एवं ई-मित्र पर फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि में अभिवृद्धि 19 सितम्बर तक की गई है। अंतः संबंधित विद्यार्थी इस अवधि में फीस जमा करवाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button