कम पंजीकृत खेलों में खिलाड़ी करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
चूरू, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2021- 22 की अनुपालना में ग्राम पंचायत स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर उन्हें तराशने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर होने वाले खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल में खिलाड़ियों के उत्साह व रूचि को देखते हुए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से पंजीयन की तिथि एक जुलाई से 31 जुलाई तक बढ़ाई गई है। मुख्य खेल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्रोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया कि राज्य की 352 पंचायतों की 11341 ग्राम पंचायतों के 46320 राजस्व ग्रामों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन कबड्डी, शूटिंग बॉल, खो – खो, वालीबॉल, हॉकी व टेनिस बॉल क्रिकेट खेल में किया जायेगा।
पूनिया ने बताया कि अब तक कबड्डी में 10,77,317, शूटिंग बॉल में 90,071, टेनिस बॉल क्रिकेट 6,37,351, खो – खो 4,95,356, वालीबॉल 2,72,607 व हॉकी में 1,12,338 खिलाड़ियों सहित कुल 26,85,040 ने पंजीयन करवाया है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत खिलाड़ियों के अनुसार कबड्डी में 6,878, शूटिंग बॉल में 939, टेनिस बॉल क्रिकेट में 4,082, खो – खो में 3,087, वालीबॉल में 2,902 व हॉकी में 783 टीमों का गठन करते हुए कुल 18,671 टीमें गठित की जा चुकी है।
- इनका कहना है
राजीव गांधी ग्रामीण खेल की शुरूआत मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर 29 अगस्त से की जायेगी। खिलाड़ियों की रूचि व उत्साह को देखते हुए पंजीयन की तिथि को एक जुलाई से एक माह के लिए ओर बढ़ाया गया है। 29 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा राजीव गांधी मशाल वाहन को सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर कर प्रदेश के विभिन्न जिलों के ब्लॉक स्तर पर खेलों का प्रचार – प्रसार करने के लिए रवाना किया गया। कम पंजीकृत खेलों में खिलाड़ी रूचि दिखाते हुए उनमें अधिक से अधिक पंजीयन करवाये।
पदमश्री ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी, डॉ कृष्णा पूनिया