झुंझुनूताजा खबर

मानसून का आगमन एवं डाक्टर्स डे पर बीडीके अस्पताल में पौधारोपण

पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने

झुंझुनू, मानसून की शुरुआत और डाक्टर्स डे के अवसर पर राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में पौधारोपण किया गया । पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने डाक्टर्स डे को अस्पताल में पौधारोपण का शुभारंभ किया गया। तथा डॉ बाजिया ने बताया कि बीडीके अस्पताल को गत वर्ष ईकोफ्रेंडली अवार्ड मिला था।उसे इस वर्ष भी बरकरार रखा जाएगा।वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मी,पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा पौधारोपण में सहयोग किया गया है तथा चिकित्सकों ने पौधारोपण कर सरंक्षण करने की शपथ ली। इस अवसर पर डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ संदीप पचार, डॉ संजय कुमार डॉ सुरेश मील, डॉ सलीम, डॉ द्विवेश, हरिश , नर्सिंग अधीक्षक किशनलाल, ओमप्रकाश,मुकेश मीणा, राजेन्द्र यादव, सुनिता कड़वासरा, उर्मिला आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button