ताजा खबरसीकर

फाल्गुन की मस्ती मे रंगा शेखावाटी

चंग ढप की थाप पर थिरके लोग

फतेहपुर,(बाबूलाल सैनी) फाल्गुन का महिना नजदिक आतें ही शेखावाटी मे जगह’जगह फागोउत्सव की धूम मच जाती है। चंग ओर ढप की थाप बासूरी की धून मे क्या बच्चें क्या बुढे क्या युवा हर कोई इसें सुननें के लियें हजारों की संख्या मे लोग पहुचतें है। ऐसा ही नजारा रात्रि में बुधगिरी मढी पर फागोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या मे लोगों ने शिरकत की। लोक गायक रामनिवास सैनी ने आओ गजानंद पावणिया गाकर शुरुआत की। फागोत्सव में मित्र मंडली फतेहपुर, गोवत्स मंडली फतेहपर और शिव पार्टी लक्ष्मणगढ़ ,मित्र मण्डल मण्डावा रोड़, के लोक कलाकारों ने विविध फाल्गुनी नृत्य, मेहरी नृत्य पेश किया। जब लोक कलाकारों ने रंग मत डारे रे सांवरिया म्हारो गुर्जर मारे रे, राम लक्ष्मण खेले रे होली आदि भजनों पर ढप और चंग की धमाल छेड़ी तो संतो अन्य लोग भी समारोह में भाग लेने आए।

Related Articles

Back to top button