चुरूताजा खबर

झाड़ फूंक के कारण हुई किसान की मौत

3 दिन पहले सांप ने डंसा, अस्पताल की जगह धार्मिक स्थल ले गए परिजन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के भालेरी थाना के महरावणसर गांव के किसान की झाड़ फूंक के कारण मौत हो गई। किसान को तीन दिन पहले खेत में काम करते समय सांप ने डंस लिया था। जिसके बाद परिजन उसे झाड़ फूंक के लिए धार्मिल स्थल पर ले गए। रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन किसान को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आए कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा इमरजेंसी वार्ड पहुंचे। जिन्होंने शव को मॉर्चुरी में रखवाया और भालेरी पुलिस को सूचना दी। भालेरी पुलिस के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि महरावणसर निवासी गणेश (61) तीन दिन पहले खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक उसके हाथ पर जहरीले सांप ने डंस लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन गणेश सिंह को गांव के ही एक धार्मिल स्थल पर लेकर पहुंचे, जहां उसको लगातार रखा और उसका झाड़ फूंक के द्वारा इलाज करवाया, लेकिन रविवार सुबह धार्मिक स्थल पर बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। जिसको परिवार के लोगों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचने से पहले ही गणेश सिंह की मौत हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा वार्ड में पहुंचे। उन्होंने किसान के शव को मॉर्चुरी में रखवाया। भालेरी पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button