चनाना, बिजली कटौती से गुस्साए किसानों ने आजअखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय चनाना पर विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की कि अनियमित विद्युत कटौती को तुरंत बंद किया जावे । बकाया कृषि विद्युत कनेक्शन तुरंत किया जावे । ज्ञापन में राज्य सरकार की विद्युत वितरण नीति की कङी आलोचना करते हुए ग्रामीण क्षेत्र के साथ विद्युत वितरण में किये जा रहे भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जावेगा । विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि भयंकर गर्मी के समय राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की की जा रही अघोषित अनियमित विद्युत कटौती ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है अगर सिघ्र विद्युत कटौती बंद नहीं की तो सहायक अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन पङाव डालना पङेगा। विरोध प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड होशियार सिंह चाहर, कामरेड रोतास काजला हवलदार, रामजीलाल चाहर, कामरेड होशियार सिंह चारावास,कामरेड मांगेलाल कल्याण, ओमप्रकाश मिठारवाल, शंकर लाल बोराण, मास्टर सुरेंद्र सिंह, धनसिंह कुमावत, रोतास चाहर, सहीराम चाहर, राजपाल, कप्तान हजारीलाल भगासरा, नेमीचंद बोराण, रतन मेघवाल आदि ने संबोधित किया ।