ताजा खबरसीकर

पंजाब नैशनल बैंक,जयपुर-सीकर द्वारा एक मार्च को कृषि आउटरीच कार्यक्रम

सीकर, पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय जयपुर-सीकर द्वारा एक मार्च 2025 को अर्बन हाट, कृषि उपज मंडी सीकर में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैंक की कृषि संबंधी विशेष योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। मण्डल प्रमुख सुधांशु भूषण ने बताया कि बैंक द्वारा एक मार्च को पीएनबी कृषि आउटरीच कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं जैसे स्वयं सहायता समूह, भूस्वामी योजना, ट्रैक्टर लोन, गोल्ड लोन, कोल्ड वेयर, कृषि अवसंरचना कोष, पीएमएफएमई आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। इसका फायदा उन किसानों को सबसे अधिक होगा जो कृषि व्यवसाय को बढ़ाने की इच्छा रखते हैं तथा ऐसे किसान जो अपनी उत्पादकता में सुधार एवं वृद्धि करना चाहते हैं और आकर्षक छूट के साथ अन्य लोन भी ले सकेंगे।

Related Articles

Back to top button