समसा कार्यालय चूरू में सौंपा
चूरू, करणपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दलीप सरावग के आग्रह पर गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभावों में पले-बढ़े दुलीचन्द राहड़ ने विद्यालय में कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए तीन लाख रुपए प्रदान किए हैं। उल्लेखनीय है कि दुलीचंद राहड़ वर्तमान में गंगानगर में फर्नीचर का कार्य करते हैं। वे जब गांव आए और स्कूल के जर्जर भवन का अवलोकन किया तो घर जाकर अपनी माताजी भगवानी देवी तथा पुत्र सुरेन्द्र से चर्चा की और कहा कि मेरा मन है कि घर में एक कमरा कम बना लेंगे, लेकिन विद्यालय में मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के अन्तर्गत अपने अग्रज टीकूनाथ की पुण्यस्मृति में एक कक्षा-कक्ष मय बरामदा बनाकर दें।
अपनी माताजी और पुत्रों से सकारात्मक सहयोग मिलने पर किसान पुत्र दुलीचन्द्र राहड़ ने किसान दिवस पर गुरुवार को गंगानगर से चूरू आकर अपने किसान क्रेडिट कार्ड खाते से रुपये बचत खाते में डाले और तीन लाख रुपये का चैक प्रधानाध्यापक दलीप सरावग के साथ जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं एडीपीसी समसा निसार अहमद खान, एपीसी राकेश भाम्बू, समसा पीओ ओमप्रकाश बारुपाल, एईएन रियाज अली, जेईएन वीरेन्द्र प्रजापत को समसा कार्यालय चूरू में सौंपा। सभी ने किसान परिवार से जुड़े दुलीचंद राहड़ की इस नेक सोच तथा सामाजिक सरोकार की भावना का अभिनंदन किया।