ग्राम पंचायत अरनिया में
सीकर, प्रशासन गांवों के संग अभियान एक और जनता के दुख दर्द के लिए मरहम का काम कर रहा है तो किसानों और जरूरतमंदों के लिए नई खुशियों का तोहफा भी बनता जा रहा है। ग्राम पंचायत अरनिया में आयोजित शिविर में ऎसा ही एक उदाहरण आया जब तीन किसानों नारायण पुत्र बालूराम यादव, राकेश कुमार पुत्र रामकरण यादव एवं राम कुंवार पुत्र गणपत राम यादव ने पौध संरक्षण के लिए उपकरणों की आवश्यकता का प्रार्थना पत्र दिया तो शिविर प्रभारी अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ ने कृषि विभाग के अधिकारियों को उनकी समस्या का निराकरण करने का आदेश दिया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने तुरंत उनके आदेश पर अमल करते हुए तीनों प्रार्थियों को 50 प्रतिशत अनुदान पर पौध सरंक्षण उपकरण उपलब्ध करवा दिए। यह उपकरण पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। खेती-बाड़ी में अब उन्हें अधिक फायदा हो सकेगा एवं कीट नियंत्रण में ये उपकरण बहुत कारगर है। किसानों ने प्रभारी अधिकारी, समस्त कर्मचारियों तथा राज्य सरकार का बहुत आभार जताया और कहा कि संवेदनशील सरकार ही अपनी जनता के दुख दर्द की गहराई को जानती तथा समझती है। राज्य सरकार ने यह सहायता देकर हम सभी किसानों का हौसला बढ़ाया है।