प्रवेश से वंचित गाड़िया लुहार परिवार के सोहिल को
चूरू, स्कूल में प्रवेश से वंचित गाड़िया लुहार परिवार के सोहिल के लिए गुरुवार को सालासर में लगा प्रशासन गांवों के संग शिविर वरदान बनकर आया। अभिभावकों की अशिक्षा सोहिल की शिक्षा में भी रोड़े बन रही थी लेकिन एसडीएम मूलचंद लूणिया की संवेदनशीलता व सक्रियता के चलते उसे गुरुवार को कक्षा 6 में विधिवित प्रवेश मिल गया।
प्रकरण के अनुसार, शिविर प्रभारी एसडीएम मूलचंद लूणिया की जानकारी में यह बात आई कि गाड़िया लुहार परिवार की बाबूदेवी के बेटे सोहिल का पिछले चार-पांच वर्ष से स्कूल जाने के बावजूद प्रवेश नहीं हो पा रहा था क्योंकि उसके पास कोई दस्तावेज नहींं थे। उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि बलदेव ढाका को यह प्रकरण सौंपा और समस्या के समाधान के लिए कहा। ढाका ने सीबीईओ कुलदीप व्यास से चर्चा की तो पता चला कि आरटीई नियमों के अनुसार किसी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं। सादे कागज पर सामान्य जानकारी लिखकर अभिभावक प्रवेश दिला सकता है। इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रार्थना पत्र व शपथ पत्र तैयार कराया गया और सोहिल को सालासर के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेशांक 4382 पर प्रवेश दिया गया। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जब सोहिल को विद्यार्थी प्रमाण पत्र सौंपा तो सोहिल व उसकी मां के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।
गुरुवार को सालासर में लगे शिविर में राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव सीताराम जाट एवं जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों को आवासीय पट्टों के साथ लाभ वितरण किया और अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों की ओर से संपादित कार्यों का जायजा लिया और कोरोना वैक्सीनेशन में समुचित उपलब्धि नहीं अर्जित करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे प्रथम व द्वितीय डोज से वंचित लोगों को चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल वैन तैयार नहीं करने पर भी असंतोष जाहिर किया और इस संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर संपन्न होने पर पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण निरंतर चलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि फॉलोअप शिविर में भी अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों, यह हमारा प्रयास रहना चाहिए।
उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया ने अभियान के दौरान किए गए कार्यों से अवगत करवाया। विकास अधिकारी हरिराम चौहान ने बताया कि शिवर में 18 अन्य ग्रामीणों को पट्टे दिए गए व अन्य लाभ दिए गए। इस दौरान प्रधान मनभरी देवी ने भी शिविर का अवलोकन कर ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। सरपंच गीतादेवी ने गांव की उपलब्धियों, समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत करवाया। इस दौरान विकास अधिकारी हरिराम चौहान, तहसीलदार गोविंद राम बगड़िया सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, लाभार्थी और ग्रामीण मौजूद रहे