ताजा खबरसीकर

करनाल में खेती-बाड़ी के गुर सीखेंगे सीकर के किसान

चार दिवसीय कृषि प्रशिक्षण के लिए दल रवाना

सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीकर, जिले के 25 किसान हरियाणा के करनाल स्थित कृषि अनुसंधान केंद्र में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में खेती-बाड़ी के गुर सीखेंगे। जिला पर्यावरण सुधार समिति झुंझुनू के तत्वावधान में नाबार्ड द्वारा किसानों को हरियाणा के करनाल में खेती बाड़ी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समिति के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने बताया कि दल बुधवार को नीमकाथाना से रवाना हुआ,जिसको सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, नाबार्ड के डीडीएम एम एल मीणा, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर बी एल मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा, रामेश्वर विछवालिया, अमर चंद शर्मा, राम अवतार पारीक, रामअवतार मिश्रा, कमल किशोर शर्मा सहित कई किसान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button