खेत-खलियानचुरूताजा खबर

किसानों को प्रतिदिन लाखों का हुआ नुकसान

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सरदारशहर में इस बार 4800 हैक्टेयर में मूंग की उपज 38 हजार 400 क्विंटल उत्पादन हुआ है। मूंग का एमएसपी इस बार 8558 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन मूंग की मंडियों में आवक शुरू होने के एक माह बाद भी एमएसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई है। ऐसे में प्रतिदिन लाखों रुपयों का किसानों को नुकसान हो रहा है।कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापारी शिवरत्न सर्राफ ने बताया कि वर्तमान में मंडी में प्रति क्विंटल के भाव 7500 से 8000 रुपए के भाव चल रहे है। किसानों के प्रति क्विंटल पर 500 से 1 हजार रुपयों तक का नुकसान हो रहा है। इसके बाद भी सरकार के द्वारा किसानों को राहत देने के लिए खरीद केंद्र को चालू नहीं किया जा रहा है।सरदारशहर कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर मूंग व मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद 1 नवंबर से होने की उम्मीद है लेकिन अभी तक कोई हलचल तक शुरू नहीं हो पाई है। जिसके कारण किसानों को प्रति क्विंटल में 500 से एक हजार रुपयों तक का नुकसान हो रहा है। किसानों ने सितंबर में ही मूंग की फसल निकालने के साथ ही मंडियों में लाकर बेचना शुरू कर दिया। उपखंड क्षेत्र में मूंग की 60 से 70 प्रतिशत तक उपज बिक चुकी है तथा ज्यादातर किसानों को सरकारी खरीद का लाभ नहीं मिल पाता। किसानों की माने तो मूंग कम भावों पर बिकने के कारण फसल की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है।किसान नेता बुकनसर के राजेंद्र प्रसाद खीचड़ ने बताया कि सितंबर में बारिश के कारण इस बार मूंग फसल की क्वालिटी प्रभावित हुई। ऐसे में मजबूरन बारिश से इस बार मूंग किसानों को मूंग बेचना पड़ा। ज्यादातर किसान की क्वालिटी खराब हो मूंग एमएसपी से कम भावों पर बेच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button