Breaking Liveताजा खबरनीमकाथानाविशेषवीडियो

Video News – एक्शन में कलेक्टर : औचक निरीक्षण के लिए निकली कलेक्टर, दे डाली अंतिम चेतावनी

नगरपरिषद नीमकाथाना मैं सफाई व्यवस्था को लेकर चलाया हुआ है विशेष अभियान

नीमकाथाना, जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बुधवार को नगर परिषद् क्षेत्र के वार्डों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने खेतड़ी मोड़, छावनी बाजार, वार्ड नंबर 21-22, अभय कॉलोनी, वार्ड नंबर 32-33, सब्जी मंडी एवं वार्ड नंबर 17 का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित जमादार से उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित सफाईकर्मी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए । उन्होंने सफाई में लापरवाही करने वाले जमादारों एवं ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए की प्रात: कालीन साफ-सफाई के लिए विभिन्न वार्डो में सफाई निरीक्षक नियुक्त करें । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नियुक्त अधिकारी अपने-अपने वार्डो में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें तथा सफाई कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी वार्डों को क्षेत्रों में बाटकर नियमित हाजिरी करने, बीट सफाई कर्मी का नाम और मोबाइल नंबर दीवार पर अंकित करने, नालियों की नियमित सफाई करने, शहर में घूम रहे आवारा पशुओं एवं कुत्तों को पकड़ने के निर्देश दिए। खेतड़ी मोड़ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेतड़ी मोड़ पर हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहर की मुख्य सड़कों पर रखी निर्माण सामग्री को हटवाने एवं संबंधित निर्माणकर्ता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने रिहायशी इलाकों में निर्माणाधीन व्यावसायिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ‌। कलेक्टर ने बताया कि आगामी दिनों में स्वच्छ वार्डों के सफाई कार्मिकों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

कलेक्टर ने आमजन से भी अपील की है कि सभी की सहभागिता से हम एक स्वच्छ और सुंदर नीमकाथाना बना सकते है । उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए की शहर में कहीं भी कूड़ा पॉइंट नहीं होना चाहिए, कचरा रोड पर नहीं गिरना चाहिए । घरों, दुकान से कचरा कलेक्शन के समय यह सुनिश्चित किया जावे की कोई भी कचरा बाहर ना गिरे और लोगों को बताया जाए कि, गीला और सूखा कचरा अलग डस्टबिन रखें। उन्होंने अधिकारियों को डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए । इस दौरान नगर परिषद आयुक्त रघुवीर वर्मा, सहायक अभियंता राजेश वर्मा, सत्यपाल, सफाई निरीक्षक सांवरमल सहित नगर परिषद के कार्मिक मौजूद रहे। गौरतलब है कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देशों पर जिले में नगर परिषद, नगर पालिका, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर तक सघन सफाई अभियान चलाया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button