प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौकेे पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित लाभ किसानों को मिले, इसके लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना की जानकारी रहे। उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया कि वे योजना को समझें और बीमा करवाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी 2022-23 के लिए ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 रखी गई है। योजना से बाहर रहने के लिए अंतिम तिथि 24 दिसंबर निर्धारित की गई है तथा किसान बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना 29 दिसंबर तक अपने वित्तीय संस्थान में दे सकेंगे।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के रूचिन शर्मा ने बताया कि ऋणी एवं गैर ऋणी किसान एवं बटाईदार अधिसूचित फसलों के बीमा का लाभ उठा सकते हैं। इस दौरान कृषि उपनिदेशक अजीत सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद थे। रूचिन शर्मा ने बताया कि प्रचार रथ ग्रामीण क्षेत्रों में ऑडियो एवं वीडियो चलचित्रों के माध्यम से किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा की संपूर्ण जानकारी देंगे।