जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने की जन सुनवाई
और सतर्कता समिति की बैठक में अधिकारियों से कहा, जन समस्याओं को लेकर दिखाएं संवेदनशीलता
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को राजीव गांधी आईटी केंद्र में हुई जिला स्तरीय जन सुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान आयोजित जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक मेंजिला कलक्टर ने विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर अधिकारियों को निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने एक-एक फरियादी को तसल्ली से सुना और समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है। इसलिए किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ उसकी सत्यता की जांच कर प्रामाणिक पाए जाने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने काम में तो संवेदनशीलता रखें ही, आमजन के प्रति उनका व्यवहार भी सही होना चाहिए। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओें के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है।
सतर्कता समिति की बैठक में उन्होंने विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि यदि उनकी रिपोर्ट स्पष्ट एवं प्रभावी होगी, तभी मामलों का समुचित और समयबद्ध निस्तारण हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह कोशिश रहनी चाहिए कि प्रत्येक स्तर पर आमजन की समस्याओं के समाधान के प्रयास हों तथा उनसे संवेदनशीलता का व्यवहार हो।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली सहायता के प्रकरणों के त्वरित निस्तारण की जरूरत बताई। तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों के वार्षिक सत्यापन और मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सभी स्थानों पर रैन बसेरों की व्यवस्थाएं जांच लें और यह सुनिश्चित करें कि वहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
इस दौरान राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य रामजीलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए अत्यंत गंभीर है। यही कारण है कि आमजन को अपनी बात रखने के लिए विभिन्न प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए गए हैं। अधिकारी किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायत का समुचित निस्तारण सुनिश्चित करें। सतर्कता समिति सदस्य सरला पांडे ने भी अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ समस्याओं के निस्तारण की बात कही। बैठक में एसीईओ हरी राम चौहान, एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भंवरलाल सर्वा, आईसीडीएस उप निदेशक डॉ नरेंद्र सिंह शेखावत, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, पीडब्ल्यूडी एसई शिशपाल सिंह, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, एटीओ देवेंद्र सिंह एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।