आरबीएम गैंग के मुखिया भेरिया अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार
विकास जांगिड़ उर्फ भैरू उर्फ भेरिया चिड़ावा थाने का हिस्ट्रीशीटर व ₹2000 का है इनामी बदमाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा
झुंझुनू, पुलिस ने आरबीएम गैंग के मुखिया विकास जांगिड़ उर्फ भैरू उर्फ भेरिया को अवैध देसी पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। भेरिया चिड़ावा थाने का हिस्ट्रीशीटर है व ₹2000 का इनामी बदमाश भी है। प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बगड़ थानाधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बगड़ पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलेगी कि सूरजगढ़ थाने में फायरिंग व हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा आरोपी विकास उर्फ भेरिया पिस्टल के साथ फरारी काटने के लिए खुडाना से अलीपुर जा रहा है इस सूचना पर थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और चेक किया तो विकास उर्फ भेरिया के पास एक देसी पिस्टल मिली जिसको जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। सूरजगढ़ थाना अंतर्गत हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस को भेरिया की तलाश थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सक्रिय अपराधियों व फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई करने के लिए थानाधिकारी बगड़ टीम के द्वारा तकनीकी तंत्र व सूचनाओं के संकलन से सूरजगढ़ थाना में फरार चल रहे इनामी बदमाश की तलाश चिड़ावा सूरजगढ़ पिलानी धनुरी इलाके के सोनासर हनुवत पूरा गांव में की गई, जिसकी फरारी के स्रोत सामने आए उनसे से भी पूछताछ की गई तथा टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों और मुखबिर की सूचना पर विकास जांगिड़ उर्फ भेरिया को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। विकास जांगिड़ उर्फ भैरू आरबीएम गैंग का मुखिया है जो चिड़ावा सिंघाना इलाके में सक्रिय है तथा जेएम गैंग से इनकी रॉयल्टी व शराब ठेकों को लेकर वर्चस्व की लड़ाई है। इससे पूर्व जेएम गैंग का मुखिया जयवीर हुए उसके गुर्गों को पुलिस थाना बगड़ की टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है। इस प्रकार से पुलिस द्वारा अब तक दोनों गैंग की मुखिया व गुर्गों को गिरफ्तार किया जा चुका है।