खेत-खलियानचुरूताजा खबर
उद्यानिकी गतिविधियों में कृषकों को मिलेगा अनुदान, 15 मई तक ऑनलाईन आवेदन
कृषकों का चयन इस वर्ष भी लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा
चूरू, उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विकास योजना में कृषकों का चयन इस वर्ष भी लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ मदनलाल ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में सामुदायिक जल स्त्रोत, पॉली हाउस, ग्रीनहाउस, शेड नेट हाउस, नवीन बगीचा स्थापना इत्यादि के लिए समस्त श्रेणी के कृषकों का चयन लॉटरी के माध्यम से होगा, जिन्हे अनुदान से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 मई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन करने वाले कृषकों के आवेदन लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किये जायेंगे। अतः जिले के समस्त कृषकों को योजनाओं में अनुदान का लाभ लेने हेतु 15 मई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन करना होगा।