जब्बार फुलका पार्षद के नेतृत्व में
झुंझुनू, जब्बार फुलका पार्षद वार्ड नं. 58 नगर परिषद झुन्झुनू के नेतृत्व में लेआउट प्लान तैयार कर पट्टे देने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। सोंपे गए ज्ञापन में बताया कि पिपली चौक वार्ड नं. 57 58 59 व 60 में मलसीसर रोड की तरफ बसे लोगों को पट्टे दिये जाने का आदेश दिए जाए। वार्ड नं. 59 में 70-80 साल से बसे लोगों को पट्टे नहीं दिये जा रहे है। जब कि वहां के कुछ लोगों पास 1960 के पट्टे बने हुए है। वहां कभी कृषि भूमि नही रही है पिपली चौक अंसारी कॉलोनी कुरेशी नंगर फुलका नगर बिलाल नगर मलसीसर रोड़ के पास का ऐरिया, बिसमिला कॉलोनी वार्ड नं 57 58 59 व 60 के लोगों को पट्टे दिये जायें। जो लोग 70-80 साल से बसे हुए है उन लोगों को स्टेट ग्रांट के पट्टे देने का आदेश जारी कर कैम्पों से पहले ले-आउट प्लान का अनुमोदन करवाकर जो कमिया है उसे पूरी कर पट्टे दिए जाए । ज्ञापन देने वालो में जब्बार फुलक पार्षद, मो० तोफीक पूर्व पार्षद, हिना बानो इत्यादि शामिल थे।