ताजा खबरशेष प्रदेश

आमरण अनशन हुआ समाप्त

समझौता वार्ता के बाद छानी बड़ी में

भादरा (सत्यनारायण भाकर) उपखंड के गांव छानी बड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल का आमरण अनशन आज 48 वे दिन व अनिश्चिकालीन धरना 60 वे दिन समझौता वार्ता के बाद आज समाप्त हुआ, समझौता करने धरने पर भादरा dysp बृजमोहन असवाल, भादरा तहसीलदार जय कौशिक , छानी बड़ी नायब तहसीलदार नन्दलाल बाजिया, भिरानी थानाधिकारी लीलाधर थोरी पहुंचे व धरनार्थियों से बातचीत की व समझौता वार्ता हुई समझौता वार्ता में धरनार्थियों की ओर से बाबूलाल शर्मा, मोहनलाल जलन्दरा,ललित बंसल, अनील गोयल, धर्मपाल जलन्दरा, बलबीर झाझड़िया,विजयसिंह झाझड़िया जनाना शामिल हुए समझौता वार्ता में dysp ब्रजमोहन असवाल ने बताया कि जो मांग आपकी हैं उन मांगो में 2 मुकदमो में कार्यवाही हो चुकी हैं एफआईआर नंबर 306/2019 में एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर चुके है जो नारायण पुत्र रामेस्वर लाल जाती जाट निवासी साहुवाला व दूसरा मुल्जिम रामसिंह मोठसरा निवासी छानी बड़ी फरार हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे, एफआईआर 0019/2020 में रामकुमार पुत्र जिराम गोयल व राजकुमार पुत्र प्रहलाद राय बसंल निवासी छानी बड़ी के खिलाफ जुर्म प्रमाणित हो चुका है जाँच जारी हैं10 दिन के अंदर जाँच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश कर देगे, भादरा छेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हम कर चुके है,बाकी रही चोरी की घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा कर देगे, भिरानी थाने में पड़े लंबित प्रकरणों की शीघ्र जाँच पूरी कर सख्त कार्यवाही करने का आस्वासन दिया, फर्जी रास्ता प्रकरण में भादरा तहसीलदार जय कौशिक जी ने कहा कि जमाबंदी में दर्ज फर्जी रास्ता प्रकरण का निपटारा जल्द से जल्द कर देंगे,इन बातों पर बनी सहमती के बाद भादरा dysp ब्रजमोहन असवाल व तहसीलदार जय कौशिक ने सामाजिक कार्यकर्ता अंजनी बंसल को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

Related Articles

Back to top button