ताजा खबरसीकर

फतेहपुर शेखावाटी में भी शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए का प्रयास

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] फतेहपुर शेखावाटी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस ने आज से एक नया प्रयास किया है जिसमें दुकान पर सामान लेने आने पर 1 मीटर की दूरी पर सर्कल बनाया गया है सर्कल दुकान से भी 1 मीटर की दूरी पर रहेगा जिसमें खड़े होकर लोग सामान ले सकते हैं और कोरोना संक्रमण से भी बच सकते हैं। सब्जी की दुकान और किराने की दुकान के सामने पुलिस सामान लेने पहुंचने वालों के खड़े होने के स्थान को चिन्हित कर रही है। चिन्हित किए गए स्थान पर सर्कल (गोला) बनाया गया है। इस व्यवस्था के तहत दुकान पर सामान खरीदने वाले इस गोले में खड़े होकर ही सामान खरीद सकेंगे। यह सभी गोले दुकान से 1 मीटर की दूरी और आपस में एक मीटर की दूरी पर बनाए गये हैं, जिससे की एक साथ दुकान पर सामान लेने कई लोगों के पहुंचने पर भी लोग संपर्क में न आएं और एक-दूसरे से होने वाले कोरोना संक्रमण से बच जाएं। डीवाईएसपी ओपी किलानिया व थानाअधिकारी उदय सिंह ने बताया कि हम मार्केट और अन्य खुली हुई दुकानों के सामने दुकान से 1 मीटर की दूरी पर कई सर्कल बना रहे हैं यह सर्कल आपस में 1 मीटर दूरी पर होते हैं. ऐसे में अगर व्यक्ति इन सर्कल में खड़े होकर सामान खरीदेंगे तो वह दूसरे व्यक्ति के टच में नहीं आएंगे। इस दौरान हाथ और अन्य माध्यम से संपर्क में आने की संभावना रहती है, जिसके लिए दुकानदारों को जागरूक भी किया जा रहा है। गौरतलब है कि कल लॉक डाउन में दुकाने खुलने पर लोगो की भीड़ एक साथ बाजार में जुट गई थी जिसके चलते कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उडी थी इसके बाद आज प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है।

Related Articles

Back to top button