सरकारी प्रधानाचार्या को कोरोना पोजिटिव होने की फैलाई गई अफवाह
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच
दांतारामगढ़ के करड़ गांव का है मामला
दांतारामगढ़,[नरेश कुमावत] कोरोनावायरस को लेकर किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश देने के बावजूद भी कई व्यक्ति झूठी अफवाह फैलाने में बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दांता रामगढ़ में सामने आया जानकारी देते हुए थाना अधिकारी लाल सिंह यादव ने बताया कि करड़ गांव निवासी मदनलाल ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पुत्रवधू चित्तौड़गढ़ में शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं और वह कुछ दिन पहले अपने परिजनों से मिलने अपने ससुर के साथ गांव आ गई। गांव में कोरोनावायरस को लेकर स्क्रीनिंग की जा रही थी तो उन्होंने अपनी स्वेच्छा से स्क्रीनिंग भी करवाई लेकिन वह स्वस्थ पाए गए लेकिन अध्यापिका के गांव आने के बाद पूरे गांव में करण नाम के बने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए अफवाह फैला दी गई कि अध्यापिका कोरोनावायरस पॉजिटिव है जिसको लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और महिला को मानसिक पीड़ा का शिकार होना पड़ा जिसको लेकर महिला ने व्हाट्सएप के जरिए अफवाह फैलाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की आईपीसी धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है। थानाधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।