सैनिकों, पूर्व सैनिकों व शहीद परिवारों को नए वर्ष पर एक बड़ी सौागात रक्षा मंत्रालय द्वारा मिली है। मंगलवार को पचांयत समिति के सामनें गली में गौरव सेनानी संघ के भवन में सैनिक कैटिंन की शुरूआत हुई है। इसका फायदा शेखावाटी के सीकर, चुरू, झुंझुनूं के हजारों सैनिकों, पूर्व सैंनिकों समेत शहिद परिवार को मिलेगा । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर लक्ष्मणसिंह कुलहरी और चेयरमैन कैंटीन राजस्थान कर्नल महेंद्र सिंह महला व निदेशक कर्नल पीएस राठौड़, सूबेदार सवाईसिंह शेखावत आदि विशिष्ट अतिथि रहे। गौरव सैनिक संघ अध्यक्ष सूबेदार सहीराम ने बताया कि कैंटीन का लाभ तीनों जिलो को मिलेगा। सचिव हरीसिंह राठौड़ ने बताया कि कैन्टीन के उद्घाटन में फतेहपुर शेखावाटी की 29 वीरगनाओं को गौरव सैनिक संघ की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर कर्नल महेंद्र सिंह महला ने कहा कि रूपयें पैसों से शहादत की किमत नहीं आंकी जाती शहादत की कीमत नम: आखें श्रद्धा व हाथ जोकडक़र पुरी की जा सकती है।