विधायक महर्षि से जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने उठाया मुद्दा
रतनगढ़, क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने मंगलवार को क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए | जनसुनवाई के दौरान विधायक महर्षि से क्षेत्र के ग्रामीण अंचल से आये ग्रामीणों ने क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ने से फसल के ख़राब हो जाने से भारी आर्थिक नुकसान हो जाने की आशंका व्यक्त की |ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट हो जाने से फसलों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है,जिससे खड़ी फसल जमीन पर लेट जाती है | उन्होंने फसल ख़राब हो जाने से हुए आर्थिक नुकसान का राज्य सरकार से मुआवजा दिलवाने के लिए गुहार लगाई | जिस पर विधायक महर्षि ने कहा कि इस विषय को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर फसल खराब का उचित आंकलन करवाकर किसानों को मुआवजा देने की मांग करेगे | इसके अलावा मुख्यमंत्री और सम्बन्धित विभाग के अधिकारीयों को भी क्षेत्र में हुए फसल खराबे के विषय में अवगत करवाते हुए उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर व्यक्तिगत मिलकर शीघ्र ही अवगत करवाऊँगा | गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में तापमान माईनस में चल रहा है जिससे पाला पड़ने से किसानों को फसल ख़राब हो जाने से भारी नुकसान हुआ है | इस दौरान जनसुनवाई में नेता प्रतिपक्ष लालचन्द प्रजापत,पूर्व चेयरमैन गोपाल मारू,सरपंच साबू सिंह सेहला,हिम्मत सिंह मालासी,नन्दलाल सुरोलिया,राजेश गर्ग,रामोतार दायमा सहित दर्जनों ग्रामीणजन उपस्थित थे |