चुरूताजा खबर

फील्ड सर्वेक्षण कार्यक्रम में सहयोग

भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा

चूरू, वर्ष 2020-21 में फील्ड सर्वेक्षण हेतु भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा चूरू जिले में टोपोग्राफिकल, ज्योडेटिक, ड्रोन सर्वे व तलेक्षण सर्वेक्षण किया जायेगा। जिला कलक्टर संदेश नायक ने पुलिस अधीक्षक, समस्त तहसीलदार, उप वन संरक्षक, श्रम, रसद व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे निदेशक, राजस्थान भू-स्थानिक आंकड़ा केन्द्र, जयपुर को सर्वेक्षण कार्य में प्राथमिकता से सहयोग करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के तहत सर्वेक्षकों को वांछित ग्राम सीमा मानचित्र, प्रशासनिक सीमाओं की सर्वेक्षण व सत्यापन कराना, वन सीमाओं एवं वन खण्डों को टोपो मेप, राजकीय संस्थानों/ प्रतिष्ठानों में चयनित स्थानों पर तल चिन्हों के निर्माण कार्य, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम दर पर वाहन/ लोकल मजदूरों की व्यवस्था, कन्ट्रोल रेट पर मिट्टी के तेल का परमिट जारी करने, स्कूल परिसरों/ विश्राम गृहों में शिविर लगाने की अनुमति देने सहित सर्वेक्षण के दौरान पुलिस सुरक्षा व चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में सहयोग करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button