झुंझुनूं, बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता के लिए कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन और राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में झुंझुनूं स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर राय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। परियोजना जिला समन्वयक राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर उपखंडों में ग्राम पंचायत में कार्यरत सोशल वर्कर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम निरंतर विद्यालयों में आयोजित कियें जा रहे हैं। इस क्रम में बाल विवाह बाल श्रम और नशा परिवार, समाज और राष्ट्र के विकाश में बाधक है । इस मौके पर मौजूद छात्राओ के साथ स्टाफ ने भी शपथ लेते हुए इस बुराई को जड़ से खत्म करने का प्रण लिया। साथभी बाल विवाह पोस्टर का विमोचन करवाया गया। कार्यक्रम में ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर प्राचार्या बबिता देवी, अंजना, सरोज , संस्था से सपोर्ट पर्सन चेतना शर्मा काउंसलर रानी शिखा गुप्ता कम्युनिटी सोशल वर्कर अनीता फोगाट के साथ छात्राए मौजूद रही।