बुर्जा की ढाणी में
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ पंचायत समिति के ग्राम बुर्जा की ढाणी में स्वर्गीय याद राम बुनकर की लंबी बिमारी के कारण मौत हो गई थी। ऐसे में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को सर्व समाज के मानवता वादी सहयोग कर्ताओं ने आर्थिक संबल प्रदान किया । समाजसेवी विमल पबडी व उपसरपंच हेमराज वर्मा बुर्जा की ढाणी ने बताया कि यादराम बुनकर बहुत ही गरीब परिवार से था जो मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रहा था जिसकी 13 दिसंबर को मृत्यु हो गई उनके मरने के बाद विधवा पत्नी कविता देवी के ऊपर काफी जिम्मेदारी आ गई थी ।यादराम बुनकर के उपर उनकी बिमारी एवं बच्चों की पढ़ाई व घर परिवार के पालन-पोषण के लिए लाखों रुपए का कर्जा था जो विधवा पत्नी कर्जा चुकाना तो बहुत दूर की बात है व अपने मासूम बच्चों का पालन पोषण करने में असमर्थ हो गई । इस खबर को सोशल मीडिया पर सुनकर स्थानीय ग्राम वासियों ने व सर्व समाज के सदस्यों ने एक आर्थिक सहायता के लिए एक मिशन चलाया जिसमें लगभग 315 सहयोग कर्ताओ के सहयोग करने के बाद एक लाख 81 हजार रुपए की राशि एकत्रित हुई जिसको 31 दिसंबर को सर्व समाज के सदस्यों ने व स्थानीय ग्रामीणों ने यादराम बुनकर को श्रृद्धांजलि अर्पित करके स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में पीड़ित परिवार को राशि सौंप दी। जिसमें एक लाख 31 हजार रुपए की पीडी़त परिवार के नाम एफडी कराने का निर्णय लिया व तीनों बच्चों में लड़की के नाम 51 हजार व दोनों लड़को के नाम 40 – 40 हजार व शेष बची राशि 50 हजार रुपए विधवा कविता देवी को घर खर्च के लिए सौंप दिये। मिशन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोग कर्ताओं को ग्राम वासियो ने व सरपंच ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और इस मिशन में विमल पबडी श्रीमाधोपुर, सोहन मीणा ग्राम विकास अधिकारी बुर्जा की ढाणी, नरसिंह लाल, सांवरमल मीणा, सरपंच रामकिशन यादव, उपसरपंच हेमराज वर्मा, पंचायत समिति सदस्य सेडूराम यादव ओम प्रकाश स्वामी, रमेश स्वामी, बुधराम यादव ,भोला राम मास्टर घासी राम, छोटू राम, बोदू राम, किशन कटारिया ,महावीर ,राकेश, सुरेश, महेश स्वामी आदि सक्रिय सदस्यों ने सक्रिय होकर सहयोग किया और सहयोग करवाया ।