झुंझुनूताजा खबर

फायर सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित

झुंझुनू, महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू के द्वारा टीकेऐन फायर सेफ्टी के संयुक्त तत्वाधान में द टैगोर स्कूल में वीर डॉक्टर मनोज सिंह (टीकेएन डायरेक्टर) एवं उनकी की टीम के द्वारा बच्चों को फायर सेफ्टी के बारे में बताया गया तथा आग से कैसे बचा जा सकता है कैसे आग बुझाई जा सकती है सभी बच्चों को डेमो दिखाकर प्रैक्टिकल कराया एवं जनरल नॉलेज देकर प्रोग्राम को शानदार बनाया।

अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया ने स्कूल डायरेक्टर तरुण अहलावत एवं स्कूल स्टाफ में बच्चों को धन्यवाद दिया ओर अवेयरनेस प्रोग्राम बच्चों के लिए बहुत जरूरी है घर के किचन में, पेट्रोल पंप ,गाड़ी में आग, बिजली से आग क्यों लगती है उसे कैसे बचा जा सकता है। यह सब टीकेऐन टीम के द्वारा बहुत ही सरल भाषा में बताया गया । और आगजनी की घटनाओं पर भी प्रकाश डाला गया ताकी ऐसे होनी वाली अग्नि दुर्घटना को आसानी से नियंत्रित किया जा सके वीर डॉ मनोज सिंह का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल के 1100 बच्चों ने इसका लाभ उठाया। आज के कार्यक्रम में संयोजक वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, सचिव वीर पुष्कर जांगिड़, वीर वासुदेव शर्मा, वीर मदन सिंह प्रेमी ,वीर राजेंद्र भाटी एवं स्कूल स्टाफ बच्चे आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button