झुंझुनूताजा खबर

किसान महासभा का जिला सम्मेलन संपन्न, 31 सदस्यीय जिला कमेटी का हुआ चयन

27 सितंबर को झुंझुंनू किसान संकल्प रैली व 28 सितंबर के राज्य सम्मेलन में लेंगे भाग

चिङावा, अखिल भारतीय किसान महासभा का चतुर्थ जिला सम्मेलन खेत, खेती, किसान बचाओ एम एस पी गारंटी पाओ यमुना नहर लाओ काटली बचाओ के नारे के साथ आज आर एन टैगोर स्कूल वाली गली में स्थित किसान महासभा कार्यालय चिङावा में संपन्न हुआ । सम्मेलन स्थल का नामकरण दिवंगत किसान नेताओं के नाम पर बजरंग लाल डंडेवाला नगर कामरेड मुख्त्यार सिंह गजराज हाॅल रखा गया । सम्मेलन के संचालन के लिए पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल महेंद्र सिंह कुलहरि, राम सिंह बराला, रामस्वरुप मणकश, लालाराम जांगिङ व सहीराम मांझू का चयन किया गया । सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए करते हुए भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा ने कहा कि मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष को तेज करने,एम एस पी को कानूनी गारंटी देने व अन्य लंबित मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी संघर्ष को मजबूत करने के लिए ग्राम ग्राम में जनजागरण से सदस्यता अभियान चलाकर ग्राम कमेटियों का गठन करने की ठोस रूपरेखा जिला सम्मेलन तय करें । राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि 736 किसानों की शहादतों के बाद ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दबाव में संयुक्त किसान मोर्चा के साथ केंद्र सरकार ने जो समझौता किया आजतक लागु नहीं करके किसानों के साथ मोदी सरकार ने धोखा जो किया जिला सम्मेलन जिले भर में आंदोलन को मजबूत करने वाला कार्यक्रम बनाकर सरकार को झुकाने का काम करेगा । जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा ने कहा कि सन् 1994 के समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने हेतु पुरानी डी पी आर को मंजूर करने व झुंझुंनू जिले की जीवन रेखा काटली नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर किसान महासभा अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर जिले में संघर्ष तेज करेगा। 27 सितंबर की संकल्प किसान रैली को सफल बनाने के लिए संपूर्ण ताकत के साथ जुट जावे । जिला सम्मेलन को राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के चुरू जिला महासचिव कामरेड राजबीर कुलङिया,जयपाल सिंह बसेरा, राम सिंह बराला, महेंद्र सिंह कुलहरि, प्रेम सिंह नेहरा, रामस्वरुप मणकश, लालाराम जांगिङ, रामनारायण ढेवा, मनफूल सिंह रायपुर जाटान, अमर सिंह चाहर,अनिल कुमार (टोनी), विजय सिंह सोमरा, सुमेर सिंह कसाणा,ब्रम्हानंद रोहिल्ला, विधाधर गर्सा, रामनिवास शर्मा, मास्टर वीरभान, होशियार सिंह चाहर, रोतास काजला, रतीराम राव, सुबेदार शीशराम, हवलदार हाफिज खान, जसवीर सिंह नेहरा, इंद्रजीत यादव,मांगेराम मेघवाल, जगदीश, सुबेदार बजरंग, सुभाष चाहर, सूरत सिंह कुलहरि, सोमवीर दोचानिया, शीशराम गोठवाल, स्योदान बजाङ, विधाधर कुलहरि, दाताराम आदि ने संबोधित किया । सम्मेलन में 31 सदस्यीय जिला कमेटी का चयन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिला उपाध्यक्ष क्रमशः इंद्राज सिंह चारावास महेंद्र सिंह देवरोङ,अनिल कुमार ( टोनी ) खुडोत,महेश पूनियां बजावा, जयपाल सिंह बसेरा किढवाना, कोषाध्यक्ष राम सिंह बराला सारी, प्रचार सचिव अमर सिंह चाहर चारावास, संगठन सचिव वीरभान खुडोत, संगठन सह सचिव रोतास काजला व कोष उप सचिव शीशराम काजला को चुना गया है ।
सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी2 के हिसाब से प्रतिशत फसल की लागत का डेढ गुणा भाव देने, संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझौते को लागू करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कंपनियों के हित की बजाय किसान हित में फसल बीमा योजना बनाने, खेत को इकाई मानने, फसलों की क्रोप कटिंग संबंधित खेत मालिक व किसान संगठनों के स्थानीय प्रतिनिधि के सामने करने करने, क्रोप कटिंग को पारदर्शी बनाने, अग्निवीर योजना बंद कर पहले की तरह सेनाओं में भर्ती करने, गुपचुप तरीके से बढाये गये विभिन्न विद्युत करों को वापिस लेने, स्मार्ट मीटर के जरिये उपभोक्ताओं की लूट बंद करने, शीत प्रकोप व ओलावृष्टि से नष्ट हुई रबी 2022-23 की रबी फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को तुरंत मुआवजा देने, मंहगे आयातित कोयले के नाम पर वसूले जा रहे फ्यूल सरचार्ज रूपी अडाणी लूट बंद करने,तमाम बाधाओं को दूर कर झुंझुंनू जिले की जीवन रेखा काटली नदी को पुनर्जीवित करने, चनाना क्षेत्र के ग्राम चिङावा तहसील से दूर होने के कारण चनाना में उप तहसील स्वीकृत करवाकर नजदीक के गिरदावर सर्किलों को जोङने संबधि मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया । सम्मेलन की शुरुआत में दिवंगत साथियों को श्रध्दांजलि दी गई। उपरोक्त मांगों को लेकर 27 सितंबर को झुंझुंनू के बाकरा रोङ स्थित हाशमी नगर में किसान मजदूर भवन स्थल पर संकल्प सभा का आयोजन किया जावेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एंव काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद कामरेड राजाराम सिंह, विशिष्ट अतिथि किसान महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कामरेड सुदामाप्रसाद के आतिथ्य में वयोवृद्ध भामाशाह अमेरिकन प्रवासी गणितज्ञ डाक्टर घासीराम किसान मजदूर भवन का शिलान्यास करेंगे बाद में उपरोक्त मांगों को लेकर किसान संकल्प रैली हाशमी नगर से जिला कलेक्ट्रेट पर जायेगी तथा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button