झुंझुनूताजा खबर

पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

बगड़, आज पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ (अंग्रेजी माध्यम) में गणेश चतुर्थी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सुबह प्रार्थना सभा के साथ ही बच्चों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी जिसमें कक्षा 3 व 4 के बच्चों ने देवा श्री गणेशा गायन पर प्रस्तुति दी । इसके बाद कक्षा 9 व 10 की छात्राओं द्वारा गजानन गजानन गायन पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी गई । इसके बाद बच्चों द्वारा एक नाट्य प्रस्तुत किया किया गया जिसमें आयुष्मान कक्षा 7 ने गणेश जी की भूमिका अदा की । सभी बच्चे गणेश जी, पार्वती, शिव जी, कार्तिकेय और मूषक को देखकर मुग्द हो गए। इधर विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने बच्चों द्वारा निर्मित गणपति की एक भव्य झांकी सजाई जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। सर्वप्रथम प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव व प्राचार्या कविता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके गणपति का तिलकार्जन किया, पुष्प अर्पित किए तथा प्रसाद का भोग लगाया । इस दौरान धर्मपाल शर्मा व दुर्गा स्वामी ने मंत्रोच्चारण किया तथा सभी स्टाफ सदस्य आरती में शामिल हुए। सभी शिक्षकों ने गणपति बप्पा से आशीर्वाद लिया तथा सभी बच्चों को झांकी का प्रदर्शन करवा कर प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या कविता अग्रवाल ने अपनी वाणी के माध्यम से छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को उद्बोधित करते हुए कहा कि धरती हमारी सबसे बड़ी व पहली मां है जो हमारा भार वहन करती है तो हमें अपनी मां की रक्षा व देखभाल तथा रोज सुबह पहले नमन अर्थात स्पर्श करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button