अपराधझुंझुनूताजा खबर

फायरिंग कर शराब तथा 1.50 लाख रुपए की लूट का दूसरा मुख्य आरोपी राकेश उर्फ हनी गिरफ्तार

घरडाना कला शराब ठेका पर

झुंझुनू, घरडाना कला शराब ठेकों पर फायरिंग कर शराब तथा 1.50 लाख रुपए की लूट का दूसरा मुख्य आरोपी राकेश उर्फ हनी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। सिंघाना थाने के निकट घरडाना कलां में 7 मई को शाम 3 बजे सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी को सूचना मिली कि एक कैंपर गाड़ी में 10-12 अपराधी किस्म के लोगों ने घरडाना कला में स्थित शराब ठेके के सामने गोली चलाई तथा सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल लगाकर शराब व 1.50 लाख रुपए लूटकर ले गए। जिस पर समस्त थानाअधिकारियों को वायरलेस के जरिए सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई थी । पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा के निर्देश पर बुहाना सीओ ज्ञान सिंह चौधरी के सुपरविजन में सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर गहनता से तलाश शुरू की गई तथा संदिग्ध स्थानों पर दबिश भी दी गई,घरडाना कला शराब ठेकों पर फायरिंग कर शराब तथा 1.50 लाख रुपए लूटने वाले अपराधी:- योगेश उर्फ योगी पुत्र उमेश सिंह जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी सिलारपुरी थाना सिंघाना, जयवीर पुत्र रोहिताश जाति जाट निवासी घरडाना कलां, सत्यवान उर्फ कालू पुत्र सत्यरूप जाति जाट निवासी खानपुर, रोहित पुत्र शेर सिंह जाति अहीर निवासी ढाणी पिठोला को गिरफ्तार किया गया है वहीं बाद में अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है तथा दो बालअपचारियो को निरुद्ध किया गया । वही आज 12 जुलाई को प्रकरण का दूसरा मुख्य आरोपी राकेश उर्फ हनी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के पास काफी मात्रा में हथियार होने की सूचना है जिससे पुलिस की पूछताछ जारी है । वही राकेश उर्फ हनी के अलग-अलग थानों में अनेक प्रकरण दर्ज है जैसे- थाना कोतवाली सीकर, तीन प्रकरण चिड़ावा,एक सुरजगढ़, तीन प्रकरण सिंघाना थाने में दर्ज है ।

  • टीम में इनकी रही अहम भूमिका
    बुहाना सीओ ज्ञान सिंह चौधरी, सिंघाना थानाधिकारी प्रमोद चौधरी, एएसआई प्रताप सिंह, गाढ़ाखेड़ा चौकी इंचार्ज शेर सिंह फोगाट, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार चौकी गाढ़ाखेड़ा, कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंघाना थाना व अन्य पुलिसकर्मी की रही आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका ।

Related Articles

Back to top button