पूर्व खूंखार बदमाश राजू निवाई का लड़का भी शामिल
मठ स्टैंड शराब ठेका, गांव बाकरा एवं राणासर में की गई फायरिंग के मामले में
झुंझुनू, गत 7 मई को मठ स्टैंड पर स्थित शराब ठेका व ग्राम बाकरा और राणासर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले मुख्य सरगना एवं पूर्व खूंखार बदमाश राजू निवाई के लड़के सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध कर एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर बरामद की गई। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनू जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि इन तीन स्थानों पर 7 मई को की गई फायरिंग के संबंध में नौ आरोपियों को दस्तयाब कर व एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया है, इसके साथ ही बिना नंबरी बोलेरो कैंपर भी बरामद की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले में गठित की गई टीमों के साथ नवलगढ़ पर वृताधिकारी रामचंद्र मूड के सुपरविजन एवं थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गणों को पहचान कर गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की गई। घटना की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि नवलगढ़ थाने पर लाल चंद्र पुत्र नत्थू राम हाल कुआं काश्तकार रोही मौजा परसरामपुरा ने उपस्थित होकर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि कुए पर खड़ी सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गत रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी होना बताया साथ ही मौखिक तौर पर बताया कि उक्त बोलेरो कैंपर उसका भाई उमेश मेघवाल रखता है जो रात्रि से ही घर पर नहीं है। जिसने टेलीफोन द्वारा कैंपर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने हेतु मेरे को भेजा है। इस संबंध में तीन बिना नंबरी कैम्परों को काम में लेकर 15-20 अपराधियों द्वारा मठ शराब ठेका, बाकरा व राणासर में की गई फायरिंग के संबंध में ए श्रेणी की नाकाबंदी चल रही थी। जिससे उक्त कैंपर के बाबत सूचना कर्ता लाल चंद व सूचनाओं द्वारा मालूमात करने पर लालचंद का भाई उमेश बदमाश प्रवर्ती का होना तथा इसके साथ सुमेर निवासी बिरोल, सुनील उर्फ़ पांडया निवासी खिंवासर, साजन नायक निवासी नवलगढ़, रविंद्र जाट निवासी कैमरी की ढाणी के साथ रहना मालूम हुआ। उक्त अपराधियों की सूचनाओं द्वारा मोबाइल नंबर ज्ञात किए जा कर बदमाशों के फोन नंबर पर कॉल किया तो सभी के मोबाइल स्विच ऑफ मिले। जिस पर थाना से गठित टीमों को उक्त बदमाशों के संभावित स्थानों पर वर्तमान मौजूदगी के बारे में मालूमात करने के लिए इनका घर पर होना नहीं होना पाया जाने पर उक्त बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने का शक होने पर गठित टीमों द्वारा लगातार इनके होने के संभावित स्थानों पर दिन रात एक कर के कठिन रास्तों पर पैदल चलकर अपनी जान को जोखिम में डालकर दबिशे दी गई। पुलिस थाना नवलगढ़ क्षेत्र में अपराध घटित नहीं होने के बावजूद तथा कोरोनावायरस चेकिंग प्वाइंट उनकी लगातार ड्यूटी करने के उपरांत भी मेहनत और सांहसी तरीके से थानाधिकारी नवलगढ़ महावीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुख्य सरगना सहित 10 खतरनाक अपराधियों को पकड़ा गया। घटना में काम में ली गई बिना नंबरी बोलेरो कैंपर भी जप्त की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गैंग के सरगना सुमेर कडवाल ने जेल में बंद आरोपी मनदीप पूर्व मदिया के इशारे पर जिले में तथा आसपास के क्षेत्र में दहशत फैलाने व शराब के ठेकेदारों से हफ्ता वसूली करने की नियत से उक्त सभी घटनाओं को अंजाम दिलवाया है। उक्त आरोपियों में से सुनी सुनील उर्फ़ छोटा पांड्या, सुमेर जाट, रविंद्र कटेवा, दिल प्रकाश, ओम प्रकाश उर्फ पाला ने सीकर जिले में भी फायरिंग की घटना से पूर्व खिंवासर थाना बलारा जिला सीकर में 6 मई को शराब के ठेके पर तोड़फोड़ की घटना की थी।