अपराधझुंझुनूताजा खबर

फायरिंग व लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मामले में पांचवा आरोपी गिरफ्तार

मानोता खुर्द शराब ठेके पर

झुंझुनू, मानोता खुर्द शराब ठेके पर 5 जून को फायरिंग आगजनी व लूटपाट के एक ओर आरोपी को पुलिस ने गिर तार कर लिया। थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक जेसी शर्मा, एएसपी वीरेंद्र मीणा के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम जगह-जगह दबीश दे रही थी। स्पेशल टीम प्रभारी वीरेंद्र यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी निजामपुर मोड़ पर हैं, इस सूचना पर थाना अधिकारी किरण सिंह यादव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर सुल्ताना का बास नरहड़ निवासी प्रवीण गुर्जर उर्फ देव को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी किरणसिंह ने बताया कि घोंसला थाना हिन्डौन सिटी जिला करौली निवासी सैल्समेन गणेशसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी थी कि पांच जून शाम करीब सवा छह बजे मानोताकंला की तरफ से दो मोटर साईकिलों पर मानोता खुर्द निवासी धमेंन्द्र उर्फ धर्मा गुर्जर व चार अन्य लडक़े आये और धर्मा ने फायर किया और सभी जबरदस्ती ठेके के अंदर घुस कर मारपीट करनी शुरु कर दी। उन लोगो ने गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपये लूट लिये। उक्त लोगो ने ठेके मे रखी शराब को तोडफ़ोड़ कर ठेके मे आग लगा दी। यह देख कर गणेशसिंह राजपूत व उदय सिंह डर कर ठेका छोड़ कर भाग गये। जाते समय बिजली के मीटर पर फायर कर क्षतिग्रस्त कर दिया और वापिस मानोता कलां की तरफ भाग गये। इस संबंध में संजय महला, कुलदीप, अनील, धर्मा को पहले ही गिर तार कर लिया गया। आरोपी प्रवीण गुर्जर उर्फ देव से पुछताछ की तो उसने वारदात में शामिल होना बताया।

Related Articles

Back to top button