आजीवन कारावास की सजा में पैरोल से हुआ था फरार
झुंझुनू, हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा पाये पैरोल से फरार अभियुक्त को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्र सिंह थाना अधिकारी बुहाना को सूचना मिली कि बीकानेर जेल से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा के दौरान पैरोल अवकाश से फरार चल रहा विजय उर्फ सुंदर उर्फ बच्चियां बस स्टैंडगादली में मंदिर के पास हथियार लिए घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर गांव गादली शिव मंदिर के पास बस स्टैंड पहुंची। मुखबिर की सूचना के अनुसार विजय उर्फ सुंदर और बच्चियां पुत्र बलबीर जाति मेघवाल निवासी गादली पुलिस जाब्ता देखकर भागने लगा। जिस पर जाब्ते की मदद से अवरुद्ध कर तलाशी ली गई तलाशी में एक देशी पिस्टल जिस पर काला पेंट किया हुआ मिला। पिस्टल को कब्जा पुलिस ने लिया जाकर मैगजीन खोल कर चेक किया तो मैगजीन में जिंदा कारतूस मिला। गौरतलब है कि 24 जुलाई 2007 को अशोक कुमार पुत्र राधेश्याम जाति ब्राह्मण निवासी नानू वाली बावड़ी की गाड़ी लाम्बी सहड के लिए किराए पर लेकर गया था। रास्ते में अशोक कुमार की हत्या कर गाड़ी लूटकर ले गया था। इस जुर्म में आजीवन कारावास की सजा के दौरान अभियुक्त पिछले 8 वर्षों से पैरोल पर से फरार चल रहा था। इस अवधि में अभियुक्त द्वारा किए गए अपराधों के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।