झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

तीन विद्यालयों में होंगे पांच लाख के विकास कार्य

मुख्यमन्त्री जसहभागिता योजना में विद्यालयों को मिले दो लाख रुपये

झुंझुनू, जनसहयोग से विद्यालय विकास करवाने हेतु राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री जन सहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत झुंझुनू के विद्यालयों में भौतिक व शैक्षिक विकास का विशेष अभियान सफल होता जा रहा है। इसी क्रम में आज तीन विद्यालयों द्वारा दो लाख रुपयों के चेक एडीपीसी समग्र शिक्षा कमला कालेर को सुपुर्द किए हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवा की ढाणी(नवलगढ) के प्रधानाचार्य राजकीय महिला ने एक लाख बीस हजार रुपये का चेक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांदरी से वरिष्ठ अध्यापक बजरंगलाल मीणा ने चालीस हजार रुपये का चेक व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांद(अलसीसर) से वरिष्ठ सहायक राजेश सिरोहीया ने चालीस हजार रुपये का चेक भेंट किया। इस अवसर पर प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल,लेखा अधिकारी लखवीर झाझड़िया, सहायक अभियंता राजेश गढ़वाल,कनिष्ठ अभियंता हरलाल सिंह, पीओ मनोज झाझरिया, बबीता सिंह,मनोज मूंड,ओ ए प्रतिभा,कनिष्ठ सहायक दीपक,एमआईएस रामसिंह जाट,आरपी सरिता आदि भी उपस्थित रहे। इस दो लाख की राशि से मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में विद्यालयों में पांच लाख रुपयों के विकास कार्य किए जा सकेंगे। एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि पिछले पांच महीने में जिले में मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की राशि विद्यालयों से प्राप्त हो चुकी है जिससे लगभग चार करोड रुपए के विकास कार्य करवाए जा सकेंगे। इसके अलावा मार्च तक लगभग पच्चास लाख और विद्यालयों से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button