चुरूताजा खबर

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हेतु आवश्यक प्रक्रिया शुरू करें – सिहाग

आवश्यक सेवाओं के साथ बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आवश्यक सेवाओं एवं संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण पर भी विभागवार चर्चा करते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण हो तथा नियमित तौर पर सुगम पोर्टल लॉगिन करें। बजट घोषणाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से भूमि आवंटन, संसाधन उपलब्धता सहित आवश्यक कार्यवाही कर त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने खंड विकास अधिकारियों को मनरेगा में 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले श्रमिकों को 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार उपलब्ध करवाने, नए जॉब कार्ड जारी करने, बकाया राशि का भुगतान करने, स्वच्छ भारत मिशन, चिरंजीवी योजना सहित विभिन्न कार्यो के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान सीईओ पीआर मीणा, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गरवा, सानिवि एसई शीशपाल सिंह, एसई डिस्कॉम वी आई परिहार, तारानगर बीडीओ संत कुमार मीणा, डीएसओ सुरेंद्र महला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button