झुंझुनूताजा खबर

वाहनों के नम्बरों के लिए वाहन पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन

झुंझुनूं, जिला परिवहन कार्यालय में वर्तमान में चल रही वाहनों के नम्बरों की सीरीज के अतिरिक्त अग्रिम सीरीज खोली जा रही है। अब कार्यालय में गैर परिवहन वाहन -7 सीटर या उससे अधिक के लिए वर्तमान में आरजे 18-यूबी, यूसी, यूडी, यूई,यूएफ उपलब्ध है। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि सीरीज संख्या यूबी समाप्त होने जा रही है, नई सीरीज संख्या आरजे 18 यूजी 0001 से 9999 को वाहन स्वामियों के लिए वाहन पोर्टल पर खोली जा रही है। इस संबंध में वाहन स्वामी उक्त सीरीज के फैंसी नम्बरों के लिए पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button