Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – बारिश के बाद बढ़ी ठंड ने छुड़ाई झुंझुनू की धूजणी

वही जल भराव की समस्या बनी परेशानी का सबब

झुंझुनू, झुंझुनू में रात्रि से ही बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी रहा और सुबह भी हल्की बारिश हुई। वहीं समाचार लिखे जाने तक आसमान में भी बादल छाए हुए हैं और कोहरे जैसे हालात भी बने हुए हैं। बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है जिसके कारण सड़कों पर भी आवागमन कम देखा गया। वहीं झुंझुनू शहर थोड़ी सी बरसात से ही जल भराव के चलते परेशान नजर आया। झुंझुनू शहर के पोस्ट ऑफिस के पास नाला अवरुद्ध होने के कारण जल भराव हो गया। नगर परिषद का दस्ता वहां से नाले को सुचारू करता हुआ दिखाई दिया। वहीं इसी स्थान पर बेतरतीब गाड़ियां पार्किंग रही जिसके कारण कई स्थानों पर सड़क की चौड़ाई महज सिकुड़ कर 10 फुट रह गई। सुबह से ही झुंझुनू के तीन नंबर रोड पर जल भराव के चलते बुरे हालात रहे और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही झुंझुनू के अग्रसेन सर्किल से बगड़ की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग पर बीड क्षेत्र में जल भराव की भारी समस्या देखने को मिली। वहीं स्कूलों में छुट्टियों का दौर जारी है लेकिन बारिश और तेज ठंड के मौसम में भी कई निजी शिक्षण संस्थान झुंझुनू में भी अपनी मनमानी करने पर तुले हुए हैं। वही झुंझुनू शहर के व्यस्ततम रहने वाले इलाके मंडावा मोड़, गुढ़ा मोड़ पर भी आज दूसरे दिनों की अपेक्षा कम ही लोग नजर आए। वहीं तेज ठंड के चलते लोग देर तक रजाइयों में ही घर पर दुबके रहे। कहीं-कहीं पर लोग अलाव का सहारा लेते हुए भी नजर आए। इस मौसम से फसलों की पैदावार में भी फायदा होने की उम्मीद है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button