महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आई एम शक्ति उडान योजना की
सीकर, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आई एम शक्ति उडान योजना का ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन कार्यक्रम पिपराली की ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कल किया गया। कार्यक्रम में पिपराली प्रधान मनभरी देवी, पिपराली सरपंच संतोष मूण्ड, उपसरपंच दरियाव कंवर उपस्थित रहें। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह घोसल्या ने उडान योजना के बारे में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत एवं महिला एवं बाल विकास मंत्राी ममता भूपेश द्वारा प्रदेश भर की चिन्हित1410 आंगनबाडी केन्द्रों पर किशोरी बालिकाओं एवं 45 आयु वर्ग तक की महिलाओं को निः शुल्क सैनेटरी नैपकिन्स वितरण की महत्वाकांक्षी उडान योजना का वर्चुअल उद्घाटन किया गया। योजनान्तर्ग पिपराली ब्लॉक की 5 आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन उडान योजना के प्रथम चरण में किया गया है। प्रधान मनभरी देवी ने माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखने एवं उडान योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी महिलाओं को इससे लाभान्वित करने पर बल दिया।
सरपंच संतोष मूण्ड ने उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को माहवारी के दौरान सैनेटरी पैड्स का सही प्रयोग कर संभावित इंफेक्शन एवं अन्य बीमारियों से बचाव के बारे में बताया । कार्यक्रम में 50 से अधिक बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रधान एवं सरपंच द्वारा निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक अनिता देवी, कार्यकर्ता पुष्पा देवी, ग्राम साथिन रामप्यारी देवी, आशा सहयोगिनी सहित पंचायत की 50 से अधिक महिलाए एवं किशोरी बालिकाएं शामिल हुई। सीडीपीओ घोसल्या ने उपस्थित अतिथिगण एवं सरपंच का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोग एवं सम्बल प्रदान करने पर आभार प्रकट किया।