झुंझुनूताजा खबर

Video News – कल झुंझुनू जिले में आएगी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

घरड़ाना खुर्द एवं भैसावता कलां शहीदों के घर जाकर देगी श्रृद्धांजलि

झुंझुनू, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल 21 दिसम्बर को झुंझुनू जिले में पहुंचेंगी। वह जयपुर से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करके 10:45 पर हेलीकॉप्टर से घरड़ाना खुर्द पहुंचेंगी। वहां पर गत दिनों सीडीएस विपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए कुलदीप सिंह राव के निवास पर जाकर श्रद्धांजलि देंगी एवं परिजनों को ढांढस बँधाएगी। इसके बाद 11:30 बजे सड़क मार्ग द्वारा भैसावता कलां पहुंचेंगी। वहां पर शहीद सुजान सिंह के निवास स्थान पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगी। इसके उपरांत भैसावता कलां से 12:00 बजे सड़क द्वार मार्ग द्वारा प्रस्थान करके घरडाना खुर्द पहुंचेंगी। वहां से 12:20 पर वह हेलीकॉप्टर द्वारा अलवर के लिए प्रस्थान कर जायेगी। वही आपको बता दें कि गत दिनों के जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था। जिसके सभा स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लगे बैनर को हटाकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बैनर लगा दिया गया था। इसके बाद से वसुंधरा समर्थकों में अंदरूनी नाराजगी देखी जा रही है। वही कार्यक्रम के लिए हुई सभा में जुटी कम भीड़ को भी भाजपा की गुटबाजी एवं आयोजकों की असफलता से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के झुंझुनू आगमन के इस छोटे से कार्यक्रम के दौरान ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का उनके समर्थकों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा, ऐसी सम्भावना भी बन रही है।

Related Articles

Back to top button