चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में बाढ़, अतिवृष्टि की आशंका के मध्येनजर सूचना प्राप्त करने तथा जन साधारण को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए कलक्ट्रेट के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कक्ष में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 01562 251322 तथा टोल फ्री नंबर 1077 रहेंगे।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियंत्रण कक्ष राउंड द क्लॉक 24 घंटे कार्य करेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी यथावत कार्य करेगा। कोई भी प्रतिनियुक्ति कार्मिक बिना अनुमति अवकाश पर नहीं रह सकेगा। कोई भी कार्मिक अपनी ड्यूटी का समय पूरा होने के बाद भी अगली पारी के कार्मिक के आने से पूर्व नियंत्रण कक्ष नहीं छोड़ सकेगा।