झुंझुनूताजा खबर

टैलेंट हंट 2025’’ में प्रतिभाओं का उमड़ा सैलाब

1721 छात्रा प्रतिभाओं ने लिया टैलेंट हंट 2025 में भाग

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं मे ग्रामीण अंचल की मेधावी छात्रा प्रतिभाओं को तरासने हेतु हर वर्ष की भांति ‘‘टैलेंट हंट 2025’’ का आयोजन किया गया, परीक्षा में जिले भर की सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की 11वीं व 12वीं में अध्ययनरत 1721 मेधावी छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्रा प्रतिभाओं को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं छात्राओं, आगंतुक शिक्षकगण व अभिभावकगण का अभिवादन कर आभार प्रकट किया, उन्होेंने छात्राओं से कहा की सफलता का कोई शोर्टकट नहीं होता, विनम्र होकर चलना प्रतिष्ठा का सूचक है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि वर्तमान समय बहुमुखी व्यक्तित्व को विकसित करने का है, अतः विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 11000 रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा तथा प्रथम वर्ष बी.ए. एवं बी.एससी. में निःशुल्क अध्ययन कराया जायेगा। द्वितीय पुरस्कार 7100 रुपये नकद, मेडल व प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये नकद, मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। विद्यालय स्तर पर दस या दस से अधिक छात्रा प्रतिभागियों के भाग लेने पर प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को 500 रुपये नकद राशि का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, डॉ. अनुपम शर्मा, डॉ. प्रतिभा, चंचल सैनी, उप प्राचार्या पिंकेश, डॉ. रीना चौधरी, शुभकरण खीचड़, निधि सिहाग, वन्दना जांगिड़, राकेश झाझडि़या, प्रतियोगिता प्रभारी अमित मील, सुधीर शर्मा एवं समस्त स्टाफ व अभिभावकगण उपस्थित थे। मंच संचालन मंगलाराम जांगिड़ ने किया।

Related Articles

Back to top button