चुरूताजा खबर

विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय ग्रामीण किसान छात्रावास स्थित सभागार में विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में छात्रावास अध्यक्ष सुल्तान सिंह भींचर की अध्यक्षता में मनाया गया। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान निवर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अनवर कुरैशी, एडवोकेट बजरंग गुर्जर, शिक्षाविद् पुष्पलता मंडार , समाजसेवी सुगनचंद मंडार, डॉक्टर हुनताराम मीणा, केपीएस ग्रुप के निदेशक ओमप्रकाश गोदारा, डॉक्टर दीनदयाल ,खेल विशेषज्ञ राजेश फोगाट, शिक्षाविद् धनाराम प्रजापत मंचस्थ थे। बौद्धिक मंच अध्यक्ष मुकंदाराम नेहरा ने शाब्दिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। डॉक्टर हुनताराम मीणा, एडवोकेट बजरंग गुर्जर ,पुष्पलता मंडार और अनवर कुरैशी ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक बधाई दी और कहा की स्वामी विवेकानंद औपनिवेशिक भारत में युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जगाने के लिए जाने जाते हैं।स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनकी दी गईं शिक्षाओं से करोड़ों युवा प्रेरित होते हैं। स्वामी विवेकानंद की कही गई बातें युवाओं में जोश भरने का काम करती हैं। विवेकानंद की ओजस्वी वाणी, ओजपूर्ण विचारों ने सुप्त लोगों को जागृत किया। उनकी युवावस्था देश के हर युवा के लिए एक बेहतरीन मिसाल है। यही वजह है उनके जन्मदिन को देश में राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सुगनचंद मंडार, राजेश फोगाट ,धनाराम प्रजापत और ओमप्रकाश गोदारा ने कहा कि विवेकानन्द कहते थे कि सारी शक्ति तुम्हारे भीतर है, उस शक्ति का आह्वान करो। आपको विश्वास होना चाहिए कि आप सब कुछ कर सकते हैं। स्वयं पर यह विश्वास और असंभव को संभव में बदलना आज भी देश के युवाओं के लिए प्रासंगिक है। वे युवा पीढ़ी को किसी भी देश के विकास की रीढ़ मानते थे। इस अवसर पर रामचंद्र ऐचरा, महेंद्र डूडी, भंवरलाल पूनिया, सुरजाराम बलारा, विक्रमपाल थालोड़, किशोर बिजारनिया, सोहनलाल चबरवाल, गोविंदराम ढाका, शुभकरण नैण, गोपीचंद खीचड़, हरी धेतरवाल, संजय पूनिया, बजरंग बिस्सू, सुभाष ,प्रदीप नेहरा ,सुबेसिंह जाखड़ सहित ग्रामीण किसान छात्रावास के विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button