ताजा खबरसीकर

एफओबी व अंडरपास की मांग को लेकर रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

रींगस में

रींगस,[अरविन्द कुमार] गुरुवार को रेलवे संबंधित समस्याओं को लेकर प्रस्तावित जन आंदोलन के तहत व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे वहीं हजारों की संख्या में कस्बे वासी पावर हाउस बालाजी मंदिर में इकट्ठे हो कर पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया के उद्बोधन के बाद रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए पंजाब नेशनल बैंक, नगर पालिका कार्यालय, खाटू मोड़ व स्टेशन बाजार होते हुए आरक्षण कार्यालय के सामने पहुंचकर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष मील, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा भादुपोता, सूर्य मंडल समाज सेवा समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा आदि वक्ताओं के द्वारा रेल अधिकारियों को संबोधित करते हुए कस्बे की समस्याओं से अवगत करवाया गया। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंडल प्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा। कस्बे वासियों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि विगत 2 वर्षों से कस्बे वासियों द्वारा अनेक बार रेल प्रशासन द्वारा रेलवे जंक्शन पर आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, फाटक संख्या 107 व 108 पर अंडरपास का निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जा चुके लेकिन रेलवे प्रशासन की हठधर्मिता के चलते अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। रेलवे प्रशासन की गलती का खामियाजा कस्बे वासियों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि रेलवे जंक्शन की पूर्व दिशा में कस्बे की 70 प्रतिशत बसावट है वहीं पश्चिम दिशा में 30 प्रतिशत बसावट है। साथ ही जंक्शन की पूर्व दिशा में सभी बैंक, नगर पालिका कार्यालय, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस थाना, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, महाविद्यालय, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, प्रसिद्ध भैरव मंदिर, श्याम मंदिर आदि स्थित है जिनमें आने के लिए कस्बे वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुभाष मील, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश बाजिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरज्ञान धाबाई, कैलाश कुमावत, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा भादुपोता, प्रदीप शर्मा टैगोर, पार्षद खेमराज धाबाई, अमित शर्मा, अशोक कुमावत, योगेंद्र भामू, अखिलेश भातरा, मुकेश कुमावत, भाजपा मंडल महामंत्री विष्णु चुलेट, विष्णु सैन, भगवा रक्षा दल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, हरी सर्वोदय डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर संग्राम सिंह बलौदा मय टीम, बालाजी टारगेट कोचिंग क्लासेज डायरेक्टर महिपाल सिंह खोखर मय टीम, दिनेश भातरा, एडवोकेट दीपक बाजिया, डॉ अजय सक्सेना, रोटरी क्लब सचिव डॉ भंवर सिंह ताखर, प्रदीप पारमुवाल, नितिन त्रिपाठी, पंकज गर्ग, योगेश शर्मा, नरेंद्र कुमावत, एसएफआई नगर अध्यक्ष नितेश मावर, राजेश मीणा, युवा विकास मंच अध्यक्ष गोविंद शर्मा, अशोक डाकवाला, शंकर लाल कुमावत, रामलखन अग्रवाल, अमित महरोली, फखरुद्दीन अगवान, असलम मंसूरी, भाजयुमो नगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह शेखावत, उपेंद्र पारीक, क्लाम इंस्टीट्यूट डायरेक्टर नागरमल बाजिया, ठेकेदार हंसराज कुमावत, घनश्याम सरोज, पूर्व पार्षद सोहन लाल कुमावत, पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, श्रवण सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे। रेलवे डीएफसी द्वारा अपनी सीमा में एफओबी का निर्माण किया गया आगे फुट ओवर ब्रिज बनाने की जिम्मेदारी रेल प्रशासन की थी जिसके लिए जंक्शन निर्माण के दौरान फाउंडेशन भी बना लिए थे लेकिन सीआरएस निरीक्षण के दौरान सपने अधूरे कार्यो को छिपाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा फुट ओवर ब्रिज के लिए बनाए गए फाउंडेशन पर ग्रेनाइट लगवा कर अपनी गलतियां छुपाई। कस्बे वासियों द्वारा आज 26 दिसंबर को अंतिम ज्ञापन दिया जा चुका है और अब आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय कर लिया है।

Related Articles

Back to top button