प्रभारी मंत्री ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चूरू, राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। विभिन्न योजनाओं तथा विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को राहत देने के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन गांवों के संग अभियान में भी लोगों को काफी राहत मिली है। प्रशासन शहरों के संग अभियान की मॉनीटरिंग बढाई जाकर उसमें और अधिक बेहतरी लाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन के प्रकरणों को देखते हुए हमें निश्चिंत नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड वैक्सीनेशन पर फोकस करें और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए जांच बढाने के भी निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए शत-प्रतिशत लोगों का पंजीयन कराएं तथा अन्य निजी अस्पतालों को भी योजना से जोड़ें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में बैंकर्स संवेदनशीलता के साथ लोगों को लाभान्वित करें, यह जरूरी है। इस दौरान प्रभारी मंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन, यूरिया उपलब्धता आदि को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने जिले में फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन सहित प्रशासन शहरों के संग एवं गांवों के संग अभियान की उपलब्धियों से अवगत करवाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, सभापति पायल सैनी, डीईओ निसार अहमद खान, सीडीईओ संतोष महर्षि, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीपी मनोज गर्वा, एसडीएम राहुल सैनी, डीवाईएसपी ममता सारस्वत सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने लोगों के अभाव अभियोग सुने। पूर्व विधायक मकबूल मंडेलिया, रियाजत खान, बीसूका के पूर्व उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, महावीर नेहरा, जमील चौहान, नारायण बालाण आदि मौजूद रहे।