एन.एस.एस. शिविर में किया श्रमदान
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन प्रात: कालीन सत्र में स्वयंसेविकाओं ने गणपति नगर की कच्ची बस्ती में सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई की तथा दूसरे सत्र में स्वयंसेविकाओं ने कच्ची बस्ती में सार्वजनिक स्थानों पर रैली निकालकर स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया व डेंगू, कोरोना जैसी बीमारियों से बचने के उपाय बताये। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि स्वयंसेविकाओं का सेवाभाव प्रेरणादायी है, जिससे सुन्दर समाज का निर्माण होता है। संस्था सचिव, इंजी. पीयूष ढूकिया ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी दी। महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या पिंकेश, एन.एस.एस. प्रभारी सुरेन्द्र शेखावत एवं शालिनी सिरोहा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।