चुरूताजा खबर

प्रभारी मंत्री ने ओला किया डिजिटल क्लास रूम और जीएसएस गोदाम का लोकार्पण

राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने

चूरू, राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने ओला ने राज्य सरकार के तीन वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों के सिलसिले में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र से जिले के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सरदारशहर तथा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नंबर 15 के डिजिटल क्लास रूम का लोकार्पण किया तथा सहकारिता विभाग के महलाना ग्राम सेवा सहकारी समिति तथा राघा ग्राम सेवा सहकारी समिति में बनाए गए गोदाम का लोकार्पण किया।

इस दौरान उपनिवेशन विभाग के आयुक्त तथा जिला प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया, सभापति पायल सैनी, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पुजारी, पूर्व उप प्रमुख सोहन लाल मेघवाल, डीईओ निसार अहमद खान, सीडीईओ संतोष महर्षि, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, एसीपी मनोज गर्वा, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष आसाराम सैनी, रियाजत खान, महावीर नेहरा, सहायक विधि परामर्शी धर्मपाल शर्मा, एसडीएम राहुल सैनी, डीवाईएसपी ममता सारस्वत, शेर खां मलकाण, आरिफ पीथीसर, लीलाधर चुलेट, किशोर धांधू सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। द चूरू सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक मदन लाल ने बताया कि राघा व महलाना जीएसएस में 12-12 लाख रुपए की लागत से गोदाम का निर्माण करवाया गया है। सीडीईओ संतोष महर्षि ने बताया कि दोनों महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में बनाए गए डिजिटल क्लास रूम में व्हाइट बोर्ड, प्रोजेक्टर, स्पीकर, लैपटॉप आदि लगाए गए हैं। इसके माध्यम से ई-कंटेंट उन्हें मिल सकेगा और ऑनलाइन क्लास ली जा सकेंगी।

Related Articles

Back to top button