विकास अधिकारी पूरणमल शर्मा ने बताया
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत फोलोअप शिविर का आयोजन दांता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया जिसमें ग्राम पंचायत दांता, मोटलावास व मुण्डियावास शामिल रही। विकास अधिकारी पूरणमल शर्मा ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत दांता द्वारा 65 लोगों को आवासीय पट्टे जारी किये गये। मुण्डियावास में 8 पट्टे आवासीय वितरित किये तथा मोटलावास में 7 पट्टे जारी किये तथा 2 नये राशन कार्ड, 4 नये पेंशन स्वीकृत किये गये। राजस्व विभाग द्वारा 44 जमाबंदी की प्रतिलिपि एवं 23 जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र, 62 नामान्तरण, 9 शुद्धिकरण, श्रम विभाग द्वारा 33 ई—श्रमिक कार्ड जारी किये गये तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 पालनहार का नवीनीकरण किया गया। कैम्प में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा, तसहीलदार विपुल चौधरी, सरपंच विमला देवी, प्रभुसिंह शेखावत, कमल कंवर पूर्व जिला परिषद सदस्य, सरपंच राजेश, पवन शर्मा, एडीओ लालचंद चौहान, ग्राम विकास अधिकारी सुनिल मीणा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।